Chaudhary Charan Singh University to Conduct Entrance Exam for M Ed L L M B P Ed and M P Ed Courses मेरठ : इसी महीने ऑनलाइन होंगे प्रवेश परीक्षा फॉर्म, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChaudhary Charan Singh University to Conduct Entrance Exam for M Ed L L M B P Ed and M P Ed Courses

मेरठ : इसी महीने ऑनलाइन होंगे प्रवेश परीक्षा फॉर्म

Meerut News - चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में एमएड, एलएलएम, बीपीएड और एमपीएड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन अप्रैल के अंत तक ऑनलाइन होंगे। विश्वविद्यालय केवल टेस्ट के अंकों से मेरिट तैयार करेगा। 15,000 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 11 April 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : इसी महीने ऑनलाइन होंगे प्रवेश परीक्षा फॉर्म

चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एमएड, एलएलएम, बीपीएड एवं एमपीएड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन अप्रैल के आखिर तक ऑनलाइन हो जाएंगे। समर्थ पोर्टल से ही पंजीकरण की बाध्यता और विश्वविद्यालय स्तर से प्रक्रिया पर मुहर लगने के बाद पंजीकरण खुलने की उम्मीद है। बीपीएड-एमपीएड में पहली बार प्रवेश परीक्षा होनी है जबकि एमएड, एलएलएम गत वर्षों से इसके दायरे में हैं। चारों कोर्स के केवल टेस्ट के नंबर

विश्वविद्यालय इन चारों प्रमुख कोर्स में प्रवेश के लिए केवल टेस्ट के अंकों से ही मेरिट तैयार करेगा। बीपीएड-एमपीएड में लिखित परीक्षा के अंकों से मेरिट बनेगी जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होगी। एमएड, एलएलएम में भी छात्रों के शैक्षिक अंक नहीं जोड़े जा रहे हैं। ऐसे में प्रवेश परीक्षा कराकर विश्वविद्यालय जल्द रिजल्ट जारी कर समय से सत्र शुरू कर देगा। अंकों के आधार पर एमएड, एलएलएम में काउंसिलिंग से कॉलेज आवंटित होंगे।

15 हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल

कैंपस-कॉलेजों में उक्त चार कोर्स में 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। बीते वर्षों में एमएड, एलएलएम में छह से सात हजार परीक्षार्थी शामिल होते रहे हैं। बीपीएड-एमपीएड के शामिल होने से यह संख्या 15 हजार से अधिक होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।