राजस्व वसूली में मेरठ मंडल को नंबर-1 बनाएं: कमिश्नर
Meerut News - कमिश्नर डा. ह्रषिकेश भाष्कर यशोद ने मेरठ मंडल के अधिकारियों को राजस्व वसूली में नंबर-1 बनने का निर्देश दिया। 2024-2025 के वित्तीय वर्ष में संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कम राजस्व वसूली के सुधार पर...

कमिश्नर डा.ह्रषिकेश भाष्कर यशोद ने मेरठ मंडल के सभी छह जिलों के अधिकारियों से कहा कि राजस्व वसूली में मंडल को नंबर-1 बनाना है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-2025 में मंडल में राजस्व वसूली पर संतोष व्यक्त किया। हालांकि उन्होंने कम राजस्व वसूली को लेकर विभागों को स्थिति में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने जनता की शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। आयुक्त सभागार में कमिश्नर की अध्यक्षता में कर एवं करेत्तर की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली, जनशिकायतों को लेकर समीक्षा की गई। कमिश्नर ने कहा कि बकायेदारों की सभी आरसी ऑनलाइन की जाए। उन्होंने कहा कि तीन से पांच वर्ष पुराने लम्बित मामलों को लक्षित करते हुये शीघ्र निस्तारण का प्रयास किया जाए। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता पर लिया जाए। शिकायतकर्ता से फीडबैक प्राप्त करते हुये मौके पर जाकर सत्यापन कर निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, डीएफओ राजेश कुमार, एडीएम प्रशासन बलराम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।