आदिगुरु शंकराचार्य की मनाई जयंती
Meerut News - माधवपुरम मंशा देवी मंदिर में श्रीमद भागवत महापुराण कथा का समापन हुआ। इस मौके पर आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती मनायी गई। संतों ने प्रवचन दिए और दुर्वाशाश्रम महाराज ने सनातन धर्म और शंकराचार्य के जीवन पर...

माधवपुरम मंशा देवी मंदिर में तेजस्वी शंकराचार्य सेवा समिति के तत्वावधान में हो रही श्रीमद भागवत महापुराण कथा का समापन हुआ। इस अवसर पर मंदिर में धूमधाम से आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती मनायी गई। मंदिर में मौजूद संतों के प्रवचन हुए। दुर्वाशाश्रम महाराज ने सनातन धर्म और आदि शंकराचार्य के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि सनातन धर्म की स्थापना के लिए चार स्थानों पर शंकराचार्य ने मठों की स्थापना की। शंकराचार्य केदारनाथ में समाधि लेकर ब्रहमलोक सिधार गए। कथा के बाद मंदिर में भंडारा कर प्रसाद वितरण किया गया। सुनील कुमार शर्मा, सतीश कुमार अग्रवाल, राजू बसंल, हरिओम गुप्ता, दिनेश, ब्रहमपाल, डाक्टर गिरीश मोहन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।