Deadline Extended for B Ed Exams Last Chance to Submit Forms Without Late Fee मेरठ : बिना विलम्ब शुल्क बीएड के फॉर्म आज तक, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDeadline Extended for B Ed Exams Last Chance to Submit Forms Without Late Fee

मेरठ : बिना विलम्ब शुल्क बीएड के फॉर्म आज तक

Meerut News - मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में बीएड की मुख्य परीक्षा के फॉर्म बिना विलम्ब शुल्क भरे आज रात तक भरे जा सकते हैं। अंतिम तिथि बढ़ाने पर निर्णय आज होगा, जिससे छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 18 March 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : बिना विलम्ब शुल्क बीएड के फॉर्म आज तक

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम एवं अंतिम वर्ष के मुख्य परीक्षा, एक्स एवं बैक परीक्षा फॉर्म आज रात तक बिना विलम्ब शुल्क भरे जा सकेंगे। 19-20 मार्च को छात्रों को निर्धारित फीस के अलावा पांच सौ रुपये विलम्ब शुल्क का भी देना होगा। कॉलेजों में ये फॉर्म 21 मार्च तक जमा किया जा सकेंगे, जबकि कॉलेज ये फॉर्म 23 मार्च तक ऑनलाइन सत्यापित कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार बीएड एवं विशेष बीएड में सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष, सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष मुख्य एवं प्रथम वर्ष बैक, एक्स और सत्र 2022-24 में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में केवल एक्स स्टूडेंट अपने फॉर्म भर सकते हैं।

अंतिम तिथि पर फैसला आज

बीएड में बिना विलम्ब शुल्क फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने पर आज निर्णय होने की भी उम्मीद है। यदि विश्वविद्यालय ने अंतिम तिथि बढ़ा दी तो हजारों छात्रों को निर्धारित फीस पर ही अपने फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा, लेकिन तिथि नहीं बढ़ने पर छात्र दो दिन तक पांच सौ रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर ही फॉर्म भर सकेंगे।

कल तक सत्यापित करा लें प्रोफेशनल वार्षिक फॉर्म

विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रोफेशनल वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सोमवार को खत्म हो गई। छात्र 19 मार्च तक अपने फॉर्म कॉलेज में जमा कराते हुए ऑनलाइन सत्यापित करा सकते हैं। प्रोफेशनल वार्षिक परीक्षाएं एक अप्रैल से प्रस्तावित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।