जिला किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता सात मई को
Meerut News - मेरठ में 7 मई से उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा प्रथम उत्तर प्रदेश स्टेट किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जनरल मोहन सिंह स्टेडियम में होगी, जिसमें विभिन्न आयु...

मेरठ। उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा सात मई से प्रथम उत्तर प्रदेश स्टेट किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आयोजन सुभारती विश्वविद्यालय स्थित जनरल मोहन सिंह स्टेडियम में होगा। जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में इवेंट आयोजित किए जाएंगे। जिसमें अंडर 6 आयु वर्ग में बालक और बालिका में 80 मीटर स्प्रिंट, स्टैंडिंग बोर्ड जंप और किड्स जैवलिन का आयोजन किया जाएगा। अंडर 10 बालक और बालिका आयु वर्ग में 80 मीटर स्प्रिंट के अलावा लॉन्ग जंप होगी। किड्स जैवलिन और 50 मीटर रिले दौड़ होगी। अंडर 12 और अंडर 14 बालक और बालिका आयु वर्ग में भी यह इवेंट होंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी चार मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।