मेट्रो में नौकरी का झांसा देकर छह युवकों से छह लाख ठगे
Meerut News - मेरठ में नीरज प्रधान और उसके गिरोह ने मेट्रो रेल में नौकरी का झांसा देकर छह युवकों से लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित ने ब्रह्मपुरी थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। नीरज ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर...

मेरठ। मेट्रो रेल में नौकरी का झांसा देकर नीरज प्रधान और उसके गिरोह के सदस्यों ने छह युवकों से लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर ब्रह्मपुरी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। ब्रहमपुरी इंद्रानगर निवासी पिंटू त्यागी ने तहरीर देकर बताया कि नीरज प्रधान निवासी घोपला रिठानी परतापुर ने बताया कि वह मेट्रो रेल में नौकरी लगवा सकता है। उसकी बातों में आकर पिंटू ने अपने छह परिचित युवकों की उनसे मुलाकात करा दी। नीरज ने नौकरी लगवाने के नाम पर कुछ रकम की डिमांड रखी। सभी ने करीब छह लाख रुपए नीरज प्रधान और उसके गिरोह के लोगों को दे दिए। उन्होंने मेट्रो रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया। इसे लेकर वह ज्वाइनिंग करने पहुंचे तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। उन्होंने जब नीरज व उसके भाइयों से बात की तो उन्होंने गाली गलौच व धमकी देनी शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर नीरज प्रधान समेत छह के खिलाफ धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।