Merath Traders Protest After Rapid Rail Agency Blocks Access to Shri Plaza रैपिड कार्य के चलते घेराबंदी पर लालकुर्ती में व्यापारियों का हंगामा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerath Traders Protest After Rapid Rail Agency Blocks Access to Shri Plaza

रैपिड कार्य के चलते घेराबंदी पर लालकुर्ती में व्यापारियों का हंगामा

Meerut News - मेरठ के लालकुर्ती बाजार में श्री प्लाजा का रास्ता रैपिड रेल निर्माण एजेंसी द्वारा बंद कर दिया गया है। व्यापारियों ने हंगामा किया और अधिकारियों से मिलने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि रास्ता बंद होने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 14 April 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
रैपिड कार्य के चलते घेराबंदी पर लालकुर्ती में व्यापारियों का हंगामा

मेरठ। लालकुर्ती बाजार में श्री प्लाजा में आने-जाने के रास्ते को रैपिड रेल की निर्माण एजेंसी ने रविवार को बंद कर दिया। आरोप है व्यापारी और ग्राहक प्लाजा में दुकानों तक पहुंचते थे अब कोई रास्ता नहीं बचा। इस पर व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। रैपिड रेल अधिकारियों से मिलने पहुंचे। आरोप है अधिकारियों से बातचीत न होने पर व्यापारियों ने खुद रास्ता खोल दिया। लालकुर्ती क्षेत्र में श्री प्लाजा के रास्ते को बंद किए जाने पर व्यापारी नीरज खटीक, पंकज खटीक सहित मौजूद व्यापारियों का कहना था अगर रास्ता बंद हो जाएगा तो वे दुकानों पर और घर कैसे पहुंचेंगे। ग्राहक कैसे आएंगे, इससे उनका व्यापार प्रभावति हो जाएगा। श्री प्लाजा में 100 से अधिक दुकानें हैं और यहां सैकड़ों लोग खरीदारी करने आते हैं। पहले ही यहां दुकानों को तोड़ डाला गया, जिससे व्यापार ठप हो गया। अब यह रास्ता बंद कर दिया जाएगा तो व्यापारियों का काम कैसे चलेगा। रास्ता बंद करना था तो वैकल्पिक रास्ता बनाया जाता। इस पूरे प्लाजा को बाजार से अलग कर दिया। उधर, मौके पर रैपिड रेल निर्माण कार्य में जुटे लोगों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से बैरिकेडिंग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।