Ashish Patel Inspects Engineering and Polytechnic Colleges in Mirzapur Urges Faster Construction जून तक पूर्ण करे ब्वायज हास्टल का निर्माण: आशीष पटेल, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsAshish Patel Inspects Engineering and Polytechnic Colleges in Mirzapur Urges Faster Construction

जून तक पूर्ण करे ब्वायज हास्टल का निर्माण: आशीष पटेल

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। सूबे के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के कैबिनेट मंत्री आशीष

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 9 April 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
जून तक पूर्ण करे ब्वायज हास्टल का निर्माण: आशीष पटेल

मिर्जापुर, संवाददाता। सूबे के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने नगर के बथुआ स्थित राजकीय पालीटेक्निक परिसर में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज और पालीटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया। धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जताते हुए मजदूरों की संख्या को बढ़ाकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने कहाकि कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को इंजीनियरिंग कॉलेज के ब्वायज हास्टल का कार्य तत्काल प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया। कहाकि पालीटेक्निक परिसर में गेस्ट हाउस निर्माण की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए समय-समय पर सामाग्रियों की जांच कराए। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो, इंजीनियरिंग कालेज के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में जिले के अलावा सोनभद्र के भी छात्र अध्यनरत है। निर्माणाधीन ब्वायज हास्टल आगामी जून माह तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाए, ताकि जुलाई 2025 में बच्चों को शिफ्ट किया जा सकें।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने पालीटेक्निक कॉलेज में एक बड़ा मीटिंग हाल बनाने के लिए भी प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कहाकि इसकी क्षमता कम से कम पंद्रह सौ हो। कैबिनेट मंत्री ने जिले के विकास कार्यों में गति लाने का निर्देश दिए। कहाकि अधूरे कार्यों को तत्काल पूरा कराया जाए। इसके अलावा नगर की खस्ताहाल सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने की हिदायत दी। हर घर नल योजना के लिए जिन सड़कों की खुदाई कर छोड़ दी गई है। उनकी मरम्मत का कार्य तत्काल शुरु कराया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए। बैठक में डीएम प्रियंका निरंजन, सीडीओ विशाल कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।