बीईओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
Mirzapur News - राजगढ़ विकास खंड में मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों की जांच न होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई है। भीटी गांव के शशिकार ने आरोप लगाया कि कई विद्यालयों में अप्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा...

राजगढ़। शासन के निर्देशों की अनदेखी कर राजगढ़ विकास खंड में संचालित मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों की जाच न किये जाने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की ही गई है। इसमें खंड शिक्षाधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। क्षेत्र के भीटी गांव निवासी शशिकार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोप लगाया है कि क्षेत्र में मान्यता प्राप्त कई विद्यालय संचालित हो रहे है।इन विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने वाले इंटर या स्नातक पास है और अप्रशिक्षित है।जिससे शासन के नियमो की अनदेखी की जा रही है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।आरोप
है कि ऐसे विद्यालयों की खंड शिक्षाधिकारी कभी जाच नहीं करते हैं । यह खंड शिक्षाधिकारी की मंशा पर संदेह पैदा करता है तथा शासन के आदेशों निर्देशो को क्रियान्वित करने में रुचि न रखने का भी आरोप लगाते हैं। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की हैं।मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किये जाने के बाद प्राइवेट विद्यालय संचालकों तथा खंड शिक्षाधिकारी के हाथ पांव फूलने लगे है।इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि जल्द ही प्राइवेट विद्यालयों की जाच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।