Congress Protests Against Commercialization of Education in Mirzapur प्राइवेट स्कूलों के शोषण के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsCongress Protests Against Commercialization of Education in Mirzapur

प्राइवेट स्कूलों के शोषण के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 12 April 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
प्राइवेट स्कूलों के शोषण के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के आह्वान पर जिले के कांग्रेसियों ने प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षा के बाजारीकरण के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किए। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार से प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधकों की तरफ से चिह्नित दुकानों से महंगी किताब, ड्रेस और बैग खरीदने के लिए बच्चों के अभिभावकों को बाध्य किए जाने पर रोक लगाए जाने की मांग की। कहाकि शिक्षा का बाजारीकरण न रोका गया तो आंदोलन किया जाएगा।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि नया सत्र प्रारम्भ हो चुका है। अभिभावक बढ़ती महंगाई के चलते पूरे परिवार के साथ दिन भर मेहनत मजदूरी करने के बाद भी अपने घर का खर्च नहीं चला पा रहे है। वहीं निजी स्कूलों ने फीस में वृद्धि कर दी है। अभिभावकों को कापी, किताब व ड्रेस के नाम पर लूटा जा रहा है। स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों की तरफ से बच्चों के अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है कि चिह्नित दुकानों से ही किताब व अन्य सामान खरीदा जाए।

कहा कि दुकानदार विद्यालय प्रबंधकों को कमीशन देने के लिए किताब, बैग, ड्रेस का दाम कई गुना बढ़ाकर अभिभावकों से अवैध वसूली कर रहे है। कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों की तरफ से अभिभावको से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ है। सभा के बाद कांग्रेसियों ने नगर मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा। पत्रक सौंपने वालों में पीसीसी सदस्य व मीडिया प्रभारी छोटे खान, गुलाबचंद पांडेय, चुनमुन शुक्ला, सुधाकर, शशि भूषण दुबे पथिक, राजधर दुबे, जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर कृष्ण गोपाल चौधरी, तुलसीदास गुप्ता, रामलखन भारती, रमेश प्रजापति उर्फ पप्पू, इश्तियाक अंसारी, राजेंद्र विश्वकर्मा, कपिल कुमार सोनकर, आदित्य गुप्ता,राजेश पटेल, अंशु पांडेय, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित मिश्रा, तुलसी गुप्ता, राम लखन मास्टर, अमरनाथ पांडेय, रवि शंकर तिवारी, शिव शंकर पांडेय, प्रमोद गुप्ता, रामराज भारती, अशोक पटेल, मनोज विश्वास, संजय भारती, भैया लाल कनौजिया, प्रमोद पटेल, संतोष पांडेय, रामाश्रय भारती, दिनेश पटेल व राजू भारती आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।