ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
Kannauj News - गुरसहायगंज में एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद एसपी के आदेश पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।...

गुरसहायगंज, संवाददाता। दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ग्राम खजुहा निवासी सीमा पत्नी जितेन्द्र कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी शादी ग्राम सतारा (ठठिया) निवासी जितेंद्र के साथ सात मार्च 2022 को हुई थी। शादी में उसके पिता ने यथा सामर्थ्य दान दहेज भी दिया था। इसके बाद भी उसे 75 हजार रुपये की नगदी व बाइक की मांग को लेकर उत्पीड़न किया जाने लगा। इस बावत 23 जून 2024 को उसने धर्मेंद्र, सतेंद्र व कंचन के विरुद्ध मारपीट का मामला कोतवाली में दर्ज कराया था। जिसमे पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र भेजा है। इस मामले में समझौता व दहेज की मांग पूरी करने के लिए उस पर दवाब बनाया जाने लगा। 13 मार्च 2025 को उसे मायके छोड़ दिया गया। उसने कोतवाली पुलिस में शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। तब पीड़िता ने एसपी के दरबार में फरियाद की। कोतवाली पुलिस ने एसपी विनोद कुमार के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर घटना के बावत पति जितेंद्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।