लंका विजय की कथा के साथ श्रीराम कथा का समापन
Mirzapur News - नरायनपुर के जमालपुर में नव दिवसीय श्रीराम कथा का समापन मंगलवार रात हुआ। कथावाचक मंगलम दीपक महाराज ने लंका दहन और राम-रावण युद्ध की कथा सुनाई। इस आयोजन से क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना। आरती के बाद...

नरायनपुर, हिंदुस्तान संवाद l क्षेत्र के जमालपुर के ग्रामसभा के बरीसलाहपुर में चल रहे नव दिवसीय श्रीराम कथा का समापन मंगलवार रात सम्पन्न हुआ।कथावाचक मंगलम दीपक महाराज ने अंतिम दिन सुग्रीव मिलन लंका दहन,राम रावण युद्ध और लंका विजय की कथा को विस्तार पूर्वक सुनाई ।संगीतमय रामकथा के आयोजन से क्षेत्र में भक्ति रस का संचार हो गया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता मिथिलेश पाठक, आशुतोष दुबे, रामबदन पटेल,शिव जायसवाल,संजय पाठक, अवध नारायण सिंह, विवेकानंद तिवारी, अविनाश शंकर सिंह, संदीप पटेल, विवेक पाठक,अपर्णभाव पाठक,अजित कश्यप,देवजीत मौर्य,जयहिंद पटेल,सुभाष पासवान,सीताराम सिंह,गणेश पाठक,मंजुल पाठक,पप्पू पटेल,जोगेंद्र सिंह ,जगदीश मौर्य आदि तमाम पुरुष और महिलाएं रहीं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।