Jain Community Celebrates Birth of Lord Mahavir with Procession and Abhishek दुनिया को जियो और जीने दो का भगवान महावीर ने दिया संदेश, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsJain Community Celebrates Birth of Lord Mahavir with Procession and Abhishek

दुनिया को जियो और जीने दो का भगवान महावीर ने दिया संदेश

Mirzapur News - जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मदिन कटरा बाजीराव स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। सुबह शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए चौबे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 11 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
दुनिया को जियो और जीने दो का भगवान महावीर ने दिया संदेश

मिर्जापुर, संवाददाता। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मदिन गुरुवार को जैन धर्मावलंबियों ने धूम-धाम से मनाया। इस पर नगर के कटरा बाजीराव स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान का अभिषेक किया गया। सुबह सात बजे शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के इमरती रोड,भैसहिया टोला, गणेशगंज, लालडिग्गी, बूढ़ेनाथ, त्रिमोहानी, धुंधीकटरा होते हुए नगर के चौबे टोला पहुंचा। चौबे टोली स्थित भगवान महावीर स्वामी मंदिर में भगवान का अभिषेक किया गया।

शोभायात्रा के समापन के बाद आयोजित गोष्ठी में संजीव कुमार जैन ने कहा कि जब चारों ओर सिंह का तांडव, राग, द्वेष, क्रोध का घटा टोप पसरा हुआ था। शिष्टाचार समाप्त हो रही थी तब भारत के वैशाली राज्य में अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर का जन्म हुआ। बचपन से ही उनके आचरण में अहिंसा को अपनाया। जियो और जीने दो, हिंसा परमो धर्म: का संदेश दुनिया को दिया। मनोज जैन ने कहा कि भगवान महावीर ने अहिंसा को सबसे बड़ा धर्म बताया। साथ ही समस्त आत्माओं को एक समान बताया। उनका मानना था कि कोई छोटा बड़ा नहीं होता। अपने-अपने कर्म से सब छोटे बड़े बनते हैं। अपनी मर्यादा में रहकर अहिंसा के धर्म का पालन करने की नसीहत दी।

अश्वनी जैन ने कहा कि भगवान महावीर ने कहा था कि चिंता उसे होती है जो पिछली बात को याद करता है। जो वर्तमान में है वह संतोषी है। वह हमेशा चिंता मुक्त रहता है। उसके चेहरे पर सदैव मुस्कान रहती है। शोभायात्रा में चल रहे लोगों का बूढ़ेनाथ में संजय रैदानी, महावीर सोठिया शर्बत और पानी पीला कर स्वागत किया। कार्यक्रम में दीप चंद जैन, विमल कुमार जैन, ऋषभ जैन, पूनमचंद्र जैन, भखम चंद्र सेठिया, अनूप चंद्र पुगलिया, चंद्रहास जैन, अरुण कुमार जैन, संजीव जैन, डॉ.अभय जैन, संतोष, प्रवीण कुमार जैन, किरन जैन, सुमन जैन, चंद्रकांता जैन, अभिलाषा, सारिका, अनिता, संगीता, सीमा, प्रविता जैन, डॉ.मीना जैन आदि शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।