अष्टमी को शीतला धाम में श्रद्धालुओं ने महागौरी स्वरूप का किया दर्शन
Mirzapur News - चुनार के अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर पर वासंतिक नवरात्र के अष्टमी तिथि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महागौरी स्वरूप का दर्शन किया। श्रद्धालुओं ने मां को भोग चढ़ाया और दर्शन के लिए सुबह चार...

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर पर वासंतिक नवरात्र के अष्टमी तिथि शनिवार को बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने महागौरी स्वरूप का दर्शन पूजन किए। मां का गेंदा, गुलाब, सफेदा और रुद्राक्ष के माला से भव्य श्रृंगार किया गया था। महिला श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के बाद मंदिर परिसर में कड़ाही चढ़ा कर पूड़ी, हलवा, गुलगुला, मिठाई नारियल चुनरी लाचीदाना आदि प्रसाद मां को भोग लगाया। इसके पूर्व चार बजे भोर से ही श्रद्धालुओ का हुजूम मंदिर पर दर्शन पूजन के लिए उमड़ प़ड़ा था। श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद लिए। सीओ मंजरी राव,कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य पुलिस बल के साथ गर्भ गृह में मौजूद रहे। इस दौरान मंदिर पर मौजूद मेला प्रबंधक मुन्नू पुजारी, सोनू पुजारी, ओमप्रकाश पुजारी, अनील पुजारी, प्रकाश पुजारी नारायण पुजारी, विक्रम पुजारी ने श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन कराया। तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह, नायब तहसीलदार कल्पना व मेला प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश सिंह मय पुलिस पीएसी बल के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था कि जानकारी लेते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।