Power Cuts Disrupt Farming and Business in Jamalpur Farmers Threaten Protest अंधाधुंध बिजली कटौती से किसान परेशान, व्यापारी नाराज, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPower Cuts Disrupt Farming and Business in Jamalpur Farmers Threaten Protest

अंधाधुंध बिजली कटौती से किसान परेशान, व्यापारी नाराज

Mirzapur News - जमालपुर में अंधाधुंध बिजली कटौती से किसान और व्यापारी परेशान हैं। दुकानदार समय पर सामान नहीं दे पा रहे हैं, जिससे ग्राहक नाराज़ हो रहे हैं। गेहूं की मड़ाई में कठिनाई हो रही है और शादी विवाह के समय यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 10 April 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
अंधाधुंध बिजली कटौती से किसान परेशान, व्यापारी नाराज

जमालपुर। क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती से किसान परेशान और व्यापारी नाराज़ हैं। बिजली की अनिश्चितता के चलते दुकानदार अपने ग्राहकों को समय पर सामान नहीं दे पा रहे हैं l हाल रोजगार में हो रहे घाटे और किसान अपनी फसलों कि मड़ाई नहीं कर पाने झींझलाहट के शिकार हो रहे हैं। शादी विवाह के लगन के समय अनियमित बिजली आपूर्ति रह किसी के परेशानी का सबब बन गया है। गेहूं के मड़ाई के वक्त एक ओर जहां बिजली दगा दे रही है वहीं दूसरी ओर मौसम में आए बदलाव से किसान का कलेजा बैठ जा रहा है। व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बिजली कटौती से बिजली पर निर्भर इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानों का काम नहीं हो रहा है। ग्राहक वापस लौट जा रहे हैं। विवाह के अवसर पर सामान की आपूर्ति न होने से ग्राहकों से किचकिच हो रही है। वहीं, किसान अखिलेश तिवारी, सारनाथ और गुड्डू सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शेड्यूल के मुताबिक बिजली न मिलने से गेहूं की मड़ाई बाधित है। परेशान हाल किसानों ने चेताया है कि बिजली सुधार न होने पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।