आंधी तूफान से उड़ा आरआरसी सेंटर का टीन शेड
Mirzapur News - हलिया में शुक्रवार को आए आंधी तूफान ने कई गांवों में तबाही मचाई। घरों के टीन शेड उड़ गए, किसानों के गेहूं के बोझ उड़ गए और कई पेड़ गिर गए। पीड़ितों ने तहसील प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है। ग्राम...

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को आए आंधी तूफान से कई गांव में लोगो क़े घरों का टीन शेड,खेतो में रखे कटाई के बाद किसानों के गेहूं के बोझ उड़ गए है l आंधी तूफान गाँव में नुकसान पहुंचाया है l पीड़ितो ने क्षतिपूर्ति के लिए तहसील प्रशासन का ध्यान आकृष्ठ कराया है l आंधी की चपेट में आने से ग्राम पंचायत महोखर में आरसीसी सेंटर के टीन शेड उड़ गया l इसी तरह से परसिया खुर्द गांव में किशोरी,ग्राम प्रधान महोखर ज्ञान बहादुर के घर में लागए गए सीमेंट का चादर भी उड़ गया l यही नहीं आंधी तूफान से कई पेड़ भी धरासाई हो गए, आम क़े टीकोरा ( छोटे फल ) गिरकर गिर कर नष्ट हो गए l पीड़ित लोगों ने तहसील प्रशासन से आंधी से हुईं तबाही का आकलन कराकर क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग किया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।