Tragic Accident Middle-Aged Biker Killed by Unknown Vehicle in Drumandganj अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक चालक अधेड़ की मौत, कोहराम, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Accident Middle-Aged Biker Killed by Unknown Vehicle in Drumandganj

अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक चालक अधेड़ की मौत, कोहराम

Mirzapur News - ड्रमंडगंज के मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ बाइक चालक की मौत हो गई। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 14 April 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक चालक अधेड़ की मौत, कोहराम

ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान के पास रविवार की रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है l क्षेत्र के कटरा देवहट गांव निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मैनेजर सिंह रविवार की रात लहुरियादह गांव से बाइक से अपने घर जा रहे थे l जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से सौ मीटर पहले पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन का धक्का लगने से बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज, एस आई अखिलेश यादव ने घायल मैनेजर सिंह को एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भिजवाया l जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी की दस वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक खेती किसानी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। मृतक को दो पुत्र हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।