Singapore PM Acknowledges Indian Community s Contributions Ahead of 2024 Elections विदेश : सिंगापुर चुनाव में भारतीय उम्मीदवार भी उतरेंगे: लॉरेंस वोंग, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSingapore PM Acknowledges Indian Community s Contributions Ahead of 2024 Elections

विदेश : सिंगापुर चुनाव में भारतीय उम्मीदवार भी उतरेंगे: लॉरेंस वोंग

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की। 2020 के चुनाव में 27 नए चेहरों में कोई भारतीय मूल का उम्मीदवार नहीं था, जिससे भारतीय प्रतिनिधित्व पर सवाल उठे। वोंग ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
विदेश : सिंगापुर चुनाव में भारतीय उम्मीदवार भी उतरेंगे: लॉरेंस वोंग

- 2020 के चुनाव में 27 नए चेहरों में नहीं था कोई भारतीय मूल का उम्मीदवार सिंगापुर, एजेंसी।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने व्यवसाय, उद्योग और लोक सेवाओं सहित कई क्षेत्रों में भारतीय समुदाय के लोगों के योगदान को स्वीकारते हुए कहा कि सत्तारूढ़ 'पीपुल्स एक्शन पार्टी' (पीएपी) आगामी आम चुनाव में भारतीय समुदाय के लोगों को भी उतारेगी।

पीएपी ने 2020 के आम चुनाव में 27 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन इनमें एक भी भारतीय मूल का उम्मीदवार नहीं था जिसके बाद संसद में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व को लेकर सवाल उठने लगे थे। भारतीय समुदाय के युवाओं के साथ संवाद के दौरान वोंग ने कहा, आप (भारतीय समुदाय) एक छोटा समुदाय हो सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से सिंगापुर में आपका योगदान और आपका प्रभाव बिल्कुल भी छोटा नहीं है। आपकी कहानी सिंगापुर की कहानी है।

हाल में नेताओं के साथ देखे गए नए चेहरों में 'एजेंसी फॉर इंटीग्रेटेड केयर' के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश वासु दास, 'लॉ फर्म टीटो इसाक एंड कंपनी' के प्रबंध भागीदार कवल पाल सिंह, ट्रेड यूनियन में बड़ा चेहरा जगतीश्वरन राजो और भारतीय ऑर्थोपेडिक सर्जन हामिद रजाक शामिल हैं। 2024 में सिंगापुर की आबादी में भारतीय मूल के लोग 7.6 फीसदी थे, जबकि मलेशिया के 15.1 फीसदी और चीन के 75.6 फीसदी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।