जुमे की नमाज में देश की अमन शांति के लिए दुआ
Mohoba News - आतंकी हमला में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धाजलि सुरक्षा को लेकर पुलिस बल रहा चौकन्ना आतंकवाद के खिलाफ वीर भूमि के मुसलमान

महोबा, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला में जान गंवाने वाले लोगों का श्रद्धाजलि दी गई। जुमे की नमाज में मुल्क की शांति के लिए दुआ की गई। शुक्रवार को शहर के अब्बा हुजूर मस्जिद, गरीब नवाज मस्जिद, भटीपुरा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज में मुल्क की शांति के लिए दुआ की गई। नमाजियों ने हमला में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दुआ की। आतंकवाद को देश की अमन शांति के लिए खतरा बताया। समद नगर में अब्बा हुजूर द रगाह में बदर हाशमी, गरीब नवाज मस्जिद के पेश इमाम सैयद आमिर अली और कारी आदि ने बताया कि नमाज में मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ की गई है।
आपसी भाईचारा के साथ रहने की कामना की गई। कहा कि वीर भूमि में मुसलमान आतंकवाद के खिलाफ है। आतंकवाद के हमेशा के लिए खात्मा की दुआ मांगी गई। वीर भूमि में आपसी भाईचारा की परंपरा वर्षो पुरानी है। जिसका आज भी निर्वाहन किया जा रहा है। वीर आल्हा ऊदल के गुरु ताला सैयद ने जो आपसी भाईचारा की परंपरा शुरु की वह आज भी कायम है। जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुश्तैद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।