भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय का समय बदलवाने की मांग
Moradabad News - उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ने भीषण गर्मी के चलते विद्यालय का समय बदलने की मांग की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा गया कि वर्तमान समय 8 से 2 बजे है, जो अत्यंत कठिन है।...

भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें गर्मी को देखते हुए विद्यालय का समय बदलवाने की मांग उठाई गई। ज्ञापन देकर कहा कि विद्यालय का समय इस वक्त सवेरे 8 से दोपहर 2 बजे तक का है। भीषण गर्मी के वजह से विद्यालय समय बदलवाना अत्यंत आवश्यक है कि इस बीच ज्ञापन लेकर कहा कि छात्रा हित को ध्यान में रखते हुए विद्यालय का समय सवेरे 7:30 बजे से 12:30 बजे तक किया जाए। ज्ञापन को डीएम को प्रेषित करने का आह्वान किया गया। जिला अध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा, मंत्री रविकांत गहलोत, चरित्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।