बस और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में छह यात्री घायल
Moradabad News - भोजपुर में सोमवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बस की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। यह दुर्घटना सिरसवा दोराहा जामा मस्जिद रोड पर खानपुर के पास हुई,...

भोजपुर, हिंदुस्तान संवाद। सोमवार की दोपहर बाद एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें स्कॉर्पियो में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भेजा। थाना क्षेत्र के सिरसवा दोराहा जामा मस्जिद रोड पर खानपुर के पास एक स्कॉर्पियो और बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। स्कॉर्पियो में बैठे इसफाकुल नबी निवासी ग्राम मोतियापुरा टांडा रामपुर, हमजा अली के दो बच्चे अक्शा तथा मोहम्मद जीशान गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल से भी रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।