79 हजार छात्रों का आज आएगा रिजल्ट
Moradabad News - मुरादाबाद में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम गुरुवार को आया। हाईस्कूल का रिजल्ट 91.99% और इंटर का 86.81% रहा। बेटियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, हाईस्कूल में 92.65% और इंटर में 90% प्रतिशत...

मुरादाबाद। माध्यमिक शिक्षा विभाग की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम गुरुवार दोपहर में आएगा। जिले में हाईस्कूल और इंटर के कुल 79291 बच्चों के भविष्य का फैसला आज होगा। हाईस्कूल में 40,400 व इंटरमीडिएट में 38,891 छात्रों ने नामांकन कराया था। जिले में आयोजित 108 केंद्रों पर परीक्षाएं काफी सख्ती से हुई थी। परीक्षाओं को नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से 108 केंद्र व्यवस्थापक, 108 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 108 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 4350 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। हालांकि जिले में दो सॉल्वर भी पकड़े गए। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलीं। परीक्षाएं दोनों पालियों में आयोजित की गई थी। पिछली बार जिले ने किया था बेहतर प्रदर्शन, इस बार भी आस
यूपी बोर्ड की 2024 की परीक्षा में मुरादाबाद के साथ ही मंडल के मेधावियों ने अपना परचम लहराया था। मुरादाबाद जिले में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 91.99 फीसदी रहा। इसमें बेटियों का रिजल्ट 92.65 फीसदी रहा। इसी तरह इंटर का परीक्षा परिणाम 86.81 फीसदी रहा, जिसमें बेटियों की सहभागिता 90 फीसदी रही। हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाड़ी की अनंशी यादव व कैसर जहां इंटर कॉलेज के अभिषेक ने 97.33 फीसदी अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया था। दोनों संयुक्त रूप से प्रदेश की मेरिट में सातवें स्थान पर थे। इसी तरह इंटर में एमडीआईसी पट्टी मौढा की सालेहा परवीन ने 96.60 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश की मेरिट में सातवां स्थान हासिल किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।