किसान के सहफसली मॉडल को डीएम ने सराहा
Muzaffar-nagar News - गुरुवार को डीएम उमेश मिश्रा ने जानसठ के गांव खुझेडा के किसान सुशील कुमार के खेत का दौरा किया। उन्होंने सुशील की सहफसली खेती की सराहना की, जिसमें गन्ना-उर्द, गन्ना-प्याज, और भिण्डी शामिल हैं। सुशील ने...

गुरुवार को डीएम उमेश मिश्रा ने जानसठ के गांव खुझेडा निवासी किसान सुशील कुमार के खेत का भ्रमण किया गया। डीएम ने किसान की सहफसली खेती को खूब सराहा। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि किसान सुशील कुमार द्वारा कुल 6 एकड क्षेत्रफल पर खेती की जा रही है। जिसमें सहफसली खेती के रूप में 1 एकड गन्ना-उर्द, 1 एकड गन्ना-प्याज, 1 एकड गन्ना-गंदा फूल की खेती एंव एकल फसल के रूप में 2 एकड गन्ना, 1 एकड भिण्डी की खेती की जा रही है। सुशील कुमार द्वारा डीएम को बताया गया कि 1 एकड गन्ना उर्द से हमे गन्ना से लगभग 40 हजार जबकि उर्द से 30 से 40 हजार मात्र तीन माह में प्राप्त कर लेते है।
इस प्रकार बिना अतिरिक्त उर्वरक व पानी से मेरी दो गुना बचत हो रही है। साथ ही उर्द की खेती के कारण गन्ना मं निराई गुडाई एंव खरपतवार पर होने वाले खर्च की पूर्ण बचत होती है। डीएम उमेश मिश्रा ने किसान सुशील के सहफसली मॉडल को देखकर प्रसन्न हुए एंव कृषक की सराहना करते हुए निर्देशित किया कि कम से कम 100 कृषको को सहफसली खेती से होने वाले लाभ से अवगत कराये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।