Government Wheat Purchase Review Only 14 49 Target Achieved in Saharanpur Division लक्ष्य से पिछड़ी गेहूं खरीद, एडीएम ने जताई नाराजगी, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGovernment Wheat Purchase Review Only 14 49 Target Achieved in Saharanpur Division

लक्ष्य से पिछड़ी गेहूं खरीद, एडीएम ने जताई नाराजगी

Muzaffar-nagar News - लक्ष्य से पिछड़ी गेहूं खरीद, एडीएम ने जताई नाराजगी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 30 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
लक्ष्य से पिछड़ी गेहूं खरीद, एडीएम ने जताई नाराजगी

जनपद में सरकारी गेहूं खरीद को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अप्रैल माह में गेहूं खरीद लक्ष्य के सापेक्ष महज 14.49 प्रतिशत ही हो पाई, जो सहारनपुर मंडल में सबसे कम है। इससे नाराज एडीएम वित्त एवं राजस्व ने शून्य व कम गेहूं खरीद वाले क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, नवीन मंडी से दो क्रय केंद्रों को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने के भी निर्देश दिए गए। जनपद में वित्तीय वर्ष 2025-26 में गेहूं खरीद के लिए शासन द्वारा तीन लाख क्विंटल गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लक्ष्य प्राप्ति के लिए जनपद में 52 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए थे। इसके साथ ही इस बार जिले में पहली बार मोबाइल खरीद वाहन को भी मैदान में उतारा गया था, जो दूर-दराज के गांवों में पहुंचकर किसानों से गेहूं खरीद कर रहा है। बुधवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सरकारी गेहूं खरीद को लेकर समीक्षा बैठक की। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 29 अप्रैल तक खाद्य विभाग द्वारा 1359 मीट्रिक टन, पीसीएफ द्वारा 1108.64 मीट्रिक टन, पीसीयू द्वारा 968.40 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 147.90 मीट्रिक टन और कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा महज 110.20 मीट्रिक टन गेहूं की ही खरीद की जा सकी है, जो दिए गए लक्ष्य का महज 14.49 प्रतिशत ही है, जो सहारनपुर मंडल में सबसे कम है। इसे लेकर एडीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उन क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए, जहां शून्य या सबसे कम गेहूं खरीद हो पाई है। वहीं, नवीन मंडी में स्थित दो क्रय केंद्रों को अन्यंत्र स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए गए। एडीएम ने बैठक में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने वाले किसानों को 48 घंटे की अवधि में गेहूं खरीद की धनराशि का भुगतान करने के भी निर्देश दिए। बैठक में गेहूं खरीद एजेंसियों के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।