मानस्तम्भ के स्थापना दिवस पर हुआ महा मस्तकाभिषेक
Muzaffar-nagar News - श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में आचार्य 108 ज्ञान सागर महाराज की शिष्या कुमुद मति माताजी के सानिध्य में मानस्तम्भ के स्थापना दिवस पर जिन प्रतिमाओं का मंगल महा मस्तकाभिषेक किया गया। कार्यक्रम...

श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में परम पूज्य आचार्य 108 ज्ञान सागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या कुमुद मति माताजी के पावन सानिध्य में मानस्तम्भ के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उसके अग्रभाग में विराजित श्री जिन प्रतिमाओं का मंगल महा मस्तकाभिषेक का आयोजन किया गया। शनिवार को मंदिर प्रांगण में श्री जी का मंगल अभिषेक शांतिधारा, मंगल धर्म ध्वजारोहण मानस्तम्भ में विराजमान जिन प्रतिमाओं का चारों दिशाओं में मंगल अभिषेक भगवान पारसनाथ एवं मानस्तम्भ के जिन प्रतिमाओं की पूजन अर्चना की गयी। तत्पश्चात भगवान की महाआरती की गयी। कार्यक्रम में ध्वजारोहण नरेंद्र कुमार जैन, विपिन जैन, संजय जैन, राजीव जैन द्वारा किया गया। महाआरती महेंद्र कुमार जैन, प्रदीप जैन, पूनम जैन प्रणव जैन, दीपांशु जैन द्वारा की गयी। कार्यक्रम में प्रश्न मंच एवं मानस्तंभ में समोशरण का ज्ञानवर्धन तथा पारितोषिक वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।