जिला अस्पताल में खूंखार कुत्तों ने किया बच्चे को जख्मी, हड़कंप
Muzaffar-nagar News - जिला अस्पताल में खूंखार कुत्तों ने किया बच्चे को जख्मी, हड़कंप

जिला अस्पताल में भीषण गर्मी के चलते खूंखार कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की सांय पोषणा पुनर्वास केन्द्र के बाहर परिजनों के साथ घूम रहे एक बच्चे पर खूंखार कुत्ते ने हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर इमरजेंसी में उपचार कराने के बजाए परिजन खुद बच्चे को लेकर प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराने पहुंच गए। इस घटना को लेकर मरीज व तीमारदारों में रोष व्याप्त है। जिला चिकित्सालयय के पोषणापुनर्वास केन्द्र के बाहर परिजनों के साथ घूम रहे बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, जहां एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं होने के कारण परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पूर्व में भी आवारा कुत्ते चलते-फिरते लोगों को पर अचानक हमला कर चुके हैं, जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं। इस घटना को लेकर लोगों में जिला अस्पताल प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है। इस संबंध में सीएमएस डा. संजय कुमार का कहना है कि शनिवार से जिला अस्पताल में खूंखार कुत्ते न घूमे, इसकी व्यवस्था कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।