शाहपुर में जैन समाज की रथ यात्रा नही निकाली गई
Muzaffar-nagar News - कस्बे में सकल जैन समाज द्वारा अनन्त चतुर्दशी व आचार्य शांति सागर छाणी महाराज के दीक्षा दिवस पर निकाले जाने वाली रथयात्रा कोरोना संक्रमण के चलते नही निकाली...

कस्बे में सकल जैन समाज द्वारा अनन्त चतुर्दशी व आचार्य शांति सागर छाणी महाराज के दीक्षा दिवस पर निकाले जाने वाली रथयात्रा कोरोना संक्रमण के चलते नही निकाली गई।
कस्बे में सकल जैन समाज द्वारा अनन्त चतुर्दशी व आचार्य शांति सागर छाणी जी महाराज के दीक्षा दिवस पर आचार्य ज्ञान सागर जी महाराज की प्रेरणा से भव्य एवं विशाल रथयात्रा निकाली जाती है । जो मौहल्ला महाजनान से प्रारम्भ होकर मंगलापुरी मंडी स्तिथ शांतिनाथ जिनालय पहुंचती है।
जहां श्रद्धालु श्री जी का अभिषेक करने के साथ आचार्य शांति सागर छाणी महाराज का दीक्षा दिवस मनाते थे किंतु इस बार कोरोना संक्रमण के चलते जैन समाज द्वारा रथयात्रा नही निकाली गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।