Suspicious Fire Destroys House in Muzaffarnagar Owner Suspects Rivalry सरवट में मकान में लगी आग, लाखों का सामान जला , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSuspicious Fire Destroys House in Muzaffarnagar Owner Suspects Rivalry

सरवट में मकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के सरवट क्षेत्र में एक मकान में संदिग्ध आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय मकान बंद था। मकान मालिक ने रंजिश के चलते आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 9 April 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
सरवट में मकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरवट में बेरी वाले कब्रिस्तान के पीछे स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियो में आग लग गयी। आग में मकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय मकान में कोई नहीं था। मकान मालिक ने रंजिश में मकान में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरवट में बेरी वाले कब्रस्तिान के पीछे हसीम परिवार सहित रहता है। सोमवार रात को वह मकान बंद करके अपनी बेटी के मल्हूपुरा स्थित ससुराल में चले गए। देर रात में अचानक मकान में आग लग गई। मकान की लपटें निकली तो आसपास के लोगों ने हसीम को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मकान में रखा लाखों का सामान व 22 हजार रुपए जलकर राख हो गए। मकान मालिक का आरोप है कि उसके मकान में रंजिश में आग लगाई गयी है। ईद के दिन बच्चों के विवाद में कुछ युवकों ने उसे जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी थी। इसी कारण उसके मकान में आग लगाई गयी है। मकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।