Two Major Thefts in Khatauli Shop and House Burglarized Police Investigating खतौली में पांच लाख की चोरी, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTwo Major Thefts in Khatauli Shop and House Burglarized Police Investigating

खतौली में पांच लाख की चोरी, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

Muzaffar-nagar News - खतौली क्षेत्र में दो चोरी की घटनाएं हुईं। एक दुकान में चोरों ने दीवार में कुंबल कर 35 हजार की नगदी और 2.5 लाख का सामान चुराया। दूसरी घटना भगेला गांव में हुई, जहां मकान का ताला तोड़कर 2 लाख के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 12 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
खतौली में पांच लाख की चोरी, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

खतौली। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर दो जगह पर चोरी की घटनाएं हुई,जिसमे एक दुकान की दीवार में कुंबल कर घटना को अंजाम दिया जबकि दूसरी जगह पर मकान के ताले तोडकर हजारों की नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात चोरी हुए। दोनों घटनाओं में करीब पांच लाख की चोरी होने की जानकारी मिली है। घटना के बाद से पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पीडितों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। बड़ा बाजार निवासी अमित जैन की जीटी रोड पर घंटाघर के समीप किरयाने की दुकान है। गुरूवार की देर रात को अमित जैन दुकान का ताला लगाकर घर चला गया। शुक्रवार की सुबह दुकान पर पहुंचा तो दुकान के अन्दर का सामान बिखरा हुआ था, दुकान के गल्ले से करीब पैतीस हजार की नगदी के अलावा करीब ढाई लाख से अधिक कीमत का सामान भी गायब था। बताया कि चोरों ने दुकान की पिछली दीवार में कुंबल कर घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने चोरों को पकडने के लिए सी सी टीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया।

----

चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही पुलिस

दूसरी घटना छह अप्रैल को भगेला गांव में हुई थी, घटना के बाद से पीडित चोरी का केस दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहा है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। गांव भंगेला निवासी आस मौहम्मर पुत्र बाबू ने बताया कि छह अप्रैल को अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रतनपुरी थाना क्षेत्र के बडसू-सिकन्दरपुर गांव में गया था। सात अप्रैल को घर वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था।मकान की अलमारी में रखी हजारों की नगदी के अलावा करीब दो लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात भी गायब थे। मकान में हुई चोरी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच पडताल तो की लेकिन पांच दिन बाद भी दी गई तहरीर पर केस दर्ज नहीं किया है। पीडित ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंच कर घटना की तहरीर दी है। दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।