एसडीएस पब्लिक स्कूल तितावी में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस
Muzaffar-nagar News - श्री दीवान सिंह पब्लिक स्कूल तितावी में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। छात्रों ने पेड़ लगाने, नदियों को साफ रखने, और पर्यावरण संरक्षण पर मॉडल प्रदर्शित किए। प्रधानाचार्य विकास शर्मा और समन्वयक प्रवीण...

श्री दीवान सिंह पब्लिक स्कूल तितावी के प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बैनर एवं मॉडल का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने, नदियों को दूषित न करने, पॉलिथीन का प्रयोग न करने, पेड़ों के कटान पर रोक, पर्यावरण के प्रदूषण से बचने, वाहनों का प्रयोग कम से काम करने, इलेक्ट्रिक ऊर्जा, सोलर ऊर्जा आदि का प्रयोग करने वन्य जीव जंतुओं का संरक्षण करने आदि विषयों पर मॉडल में चार्ट का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास शर्मा एवं विद्यालय के अधिशासी समन्वयक प्रवीण कुमार पुंडीर ने बताया कि पृथ्वी सुरक्षित है तो हम सुरक्षित हैं, हमारा जीवन सुरक्षित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।