रिश्ता टूटने से आहत युवक ने की आत्महत्या
Muzaffar-nagar News - रिश्ता टूटने से आहत युवक ने की आत्महत्या

रिश्ता टूटने से परेशान चल रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले युवक ने पहले एक वीडियो बनाया जिसमें अपने मोहल्ले के तीन युवकों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे वीडियो वायरल की पुष्टि नहीं करता है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला मदीना कालोनी निवासी अनस का शव शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर के जंगल में आत्महत्या कर ली। परिवार के लोग पुलिस को सूचना देकर शव को लेकर घर पर आ गए। बताया गया है कि आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया था। जिसमें उसने मोहल्ले के तीन लोगों पर आरोप लगाए हैं। बताया गया कि मोहल्ले के एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग था, जिससे उसका रिश्ता भी तय हो गया था। यह बात मोहल्ले के लोगों को हजम नहीं हो रही थी। बताया कि मृतक युवक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज हुई थी, जिसमें पुलिस पूछताछ करने के लिए उसके घर पर आयी थी। एक व्यक्ति ने उसकी वीडियो बना ली और यह कहकर वायरल कर दी कि युवती के साथ पकड़े जाने पर पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए आयी थी। लड़की पक्ष ने सच्चाई जाने बिना ही रिश्ता तोड़ दिया।
थाना प्रभारी शहर कोतवाली उमेश रोरिया ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। वीडियो को लेकर जांच की जा रही है। परिजन शव को पहले ही घर लेकर चले गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।