बंदूक के साथ फोटो वायरल के बाद युवक दबोचा
Muzaffar-nagar News - बंदूक के साथ फोटो वायरल के बाद युवक दबोचा

मोरना में एक युवक का बंदूक के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही बंदूक के लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रकिया शुरू कर दी। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार को कस्बा मोरना में एक युवक का बंदूक हाथ में लेकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो युवक की पहचान मोरना निवासी अहमद के रूप में की गई। पुलिस ने अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने काफी समय पहले फोटो लेना बताया।
फोटो में जो बंदूक दिखाई दे रही है, वह मोरना निवासी जल सिंह की थी। जिनका काफी समय पहले निधन हो चुका है और उनकी बंदूक पुलिस थाने में ही जमा है। युवक के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, जल सिंह व राजेंद्र के बंदूक लाइसेंस की निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।