obscene video scandal cafe restaurant sealed in auraiya of up two operators arrested केबिन में छेद कर कपल के अश्‍लील वीडियो बनाए, कैफे सीज, यूपी के इस शहर में कांड; 2 अरेस्‍ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsobscene video scandal cafe restaurant sealed in auraiya of up two operators arrested

केबिन में छेद कर कपल के अश्‍लील वीडियो बनाए, कैफे सीज, यूपी के इस शहर में कांड; 2 अरेस्‍ट

  • कैफे के केबिनों में नवदंपति और युवक-युवतियां आते हैं। इनमें कैमरे लगा कर अश्लील वीडियो बनाने की शिकायत हुई थी। जांच में पता चला कि जिनके वीडियो बनाए गए, उन्हें ब्लैकमेल भी किया जाता था। यदि पीड़ित दबाव में न आए तो उसके अश्लील वीडियो वायरल कर देते थे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, औरैया। हिन्‍दुस्‍तानSat, 7 Dec 2024 03:32 PM
share Share
Follow Us on
केबिन में छेद कर कपल के अश्‍लील वीडियो बनाए, कैफे सीज, यूपी के इस शहर में कांड; 2 अरेस्‍ट

Obscene Video Scandal: अश्लील वीडियो कांड में बिधूना के अछल्दा रोड स्थित जायका कैफे रेस्टोरेंट को पुलिस ने सीज कर दिया है। दोनों संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट के केबिनों में सीसी कैमरे लगा कर ग्राहकों के अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल किया जाता था। दो दिन पहले पुलिस को एक ऐसा वीडियो मिला था जिसमें केबिन में छेद कर एक दंपती का अश्‍लील वीडियो बनाया गया था। गुरुवार को पुलिस ने संचालक अयान और उसके पार्टनर हसनैन को पकड़ लिया था। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के जायका कैफे के केबिनों में नवदंपति और युवक-युवतियां जलपान के लिए आते हैं। इनमें कैमरे लगा कर अश्लील वीडियो बनाने की शिकायत हुई थी। जांच में पता चला कि जिनके वीडियो बनाए गए, उन्हें ब्लैकमेल भी किया जाता था। पीड़ित दबाव में न आए तो उसके अश्लील वीडियो वायरल कर देते थे।

करीब एक सप्ताह पहले कस्बे के एक युवक ने वीडियो बनाने का आरोप लगाया तो कैफे संचालक व कर्मचारियों ने उससे मारपीट की। युवक ने शिकायत की थी मगर पुलिस ने अनसुना कर दिया। दो दिन पहले पुलिस को एक वीडियो मिला, जिसमें केबिन में छेद कर एक दंपती का अश्लील वीडियो बनाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। कस्बे के भानु ठाकुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर संचालक मोहम्मद अयान और हसनैन सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को नायब तहसीलदार के साथ सीओ बिधूना भरत पासवान ने जांच की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच में आरोप सत्य निकले। आरोपियों के खिलाफ जांच कर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |