पिलर निर्माण के लिए मिट्टी का नमूना लिया
Pilibhit News - शारदा नदी पर पुल निर्माण के लिए काम शुरू हो गया है। लखनऊ की टीम ने पिलरों की जगहों से मिट्टी के नमूने लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लखनऊ की लैब भेजा जाएगा। 269 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण...

शारदा नदी पर बनने वाले पुल निर्माण के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है। पुल के लिए निर्मित होने वाले पिलरों को खड़ा करने वाली जगहों पर लखनऊ की टीम ने मिट्टी के नमूने लिए है। मशीन से काफी गहराई तक की मिट्टी को लिया गया है। मिट्टी को जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जाएगा। ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोगों को सीधे तहसील और जिला मुख्यालय जोड़ने के लिए शासन ने शारदा नदी पर 269 करोड़ रुपये की लागत से पक्के पुल की मंजूरी दी है। इसकी पहली किस्त भी जारी हो चुकी है। लखनऊ की लैब सिमकोन टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड की टीम के जेई ने अपनी टीम के साथ पूजा अर्चना करने तथा नारियल फोड़ कर पिलरों को खड़ा करने वाली जगहों पर बोरिंग कर जांच के लिए मिट्टी के नमूने लेने शुरु कर दिए हैं। पिलर बनाने वाली जगहों की गहराई से मिट्टी के नमूने लिए जाएंगे। नदी में जहां जहां पिलर बनाये जाएंगे वहां पर खुदाई कर देखा जा रहा है कि कितनी गहराई में पत्थर, बालू, पानी या मिट्टी है। मिट्टी के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे जाएंगे। सैंपल की रिपोर्ट लैब से आने के बाद पिलरों की खुदाई का काम शुरू हो जायेगा। सिमकान टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर रिशु शर्मा ने बताया कि पिलरों वाली जगह पर बोरिंग कर गहराई से मिट्टी का नमूना लेकर जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।