गुदड़ी के लाल ने किया कमाल, 117वीं रैंक
Pilibhit News - शाहजहांपुर बॉर्डर क्षेत्र के गांव हमीरपुर के आकाश ने मेहनत से यूपीएससी में 117वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने पहले प्रयास में सफलता नहीं पाई, लेकिन फिर भी मेहनत जारी रखी। आज परिणाम आने पर पूरे गांव में...

कहते हैं मेहनत करने करने वालों की कभी हार नहीं होती। ऐसा कर के दिखाया शाहजहांपुर बॉर्डर क्षेत्र के गांव हमीरपुर के आकाश ने। गुदड़ी के लाल ने पिता की मेहनत और उनके सपनों को साकार करने के लिए जी तोड़ मेहनत की। आज जब परिणाम आया तो पूरे गांव में जश्न का माहौल है। आकाश ने यूपीएससी में 117वीं रैंक हासिल की है। मंगलवार को जारी यूपीएससी परीक्षा के परिणाम में पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव हमीरपुर के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का होनहार आकाश अब किसी परिचय का मोहताज नहीं रहा। अपनी मेहनत और किए गए दूसरे प्रयास से आकाश ने 117वीं रैंक हासिल कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। देव नरायन शर्मा के पुत्र आकाश ने पहला प्रयास किया तो आपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई। आकाश ने पूरनपुर के सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज से कक्षा बारहवीं पास किया था। इसके बाद बरेली से बीएससी करने के बाद मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज से एमएससी की। वहां रहकर वह तैयारी कर रहा था। पहली बार में वह सफल नहीं हो सका। इस दौरान उसकी पोस्ट आफिस में नौकरी लग गई। मन इस नौकरी में नही रमा। इसके बाद तीन माह में ही नौकरी छो़डकर फिर से तैयारी शुरू कर दी। मंगलवार को जारी परिणाम में आकाश को 117 वीं रैंक मिलने पर पूरे गांव में उत्साह है। आकाश के पिता देव नारायन शर्मा ने बताया कि दो बेटे और दो बेटी हैं। एक बेटी की शादी अभी 25 अप्रैल को होनी है। परिवार की खुशियां बेटे ने बढ़ा दी हैं। हमें बेटे पर नाज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।