ईमान नहीं डोला, मृतक के परिजनों को वापस किए 38430 ईमान नहीं डोला, मृतक के परिजनों को वापस किए 3843
Pilibhit News - पीलीभीत में एक हादसे के बाद, 102 एंबुलेंस के स्टाफ ने मृतकों के पास से मिले 38430 रुपये और सोने का लॉकेट परिजनों को सौंपा। ईएमटी प्रेम पाल और पायलट कुंवरपाल ने बिना किसी लालच के यह सामान अस्पताल...

पीलीभीत। संवाददाता यूं तो इंसान का ईमान जरा में डोल जाता है। पर ऐसे भी लोग इस जहां में हैं कि एक हादसे में जान गवां चुके लोगों के पास से मिले 38430 रुपये और सोने का लॉकेट व एक चाभी परिजनों को सकुशल मिल गई। शोकाकुल परिजनों को जब 102 एंबुलेंस के स्टाफ ने चुपचाप यह उनकी धरोहर सौंपी तो परिजन भी हैरान रह गए। अमूमन हादसों में जान गंवाने वालों के पास कोई कीमती चीज या धनराशि होती है तो वह नहीं मिल पाती। यहां तो वह अचानक गुम हो जाती है अथवा किसी को उसके बारे में पता नहीं होता।
पर बीती रात हुए हादसे के बाद मृतकों सम्मानपूर्वक जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान 100 एम्बुलेंस पर कार्यरत ईएमटी प्रेम पाल और पायलट कुंवरपाल ने बिना किसी लालच के यह सभी सामान अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को सुपुर्द दिया। फिर नियमपूर्वक यह सब मृतकों के परिजनों को सौंप दिया गया। 102 एम्बुलेंस के कर्मचारियों के इस कार्य को सराहना मिल रही है। कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार रोशन ने स्टाफ की प्रशंसा की। सभी 102 कर्मचारियों से इसी प्रकार समर्पण भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहने की अपील की। परिजनों ने सराहा मुझे ईएमटी और पायलट द्वारा रुपए, सोने का लॉकेट और चाभी दे दी गई है। मैं ईएमटी और पायलट की इस ईमानदारी और सराहनीय कार्य के लिए बहुत बहुत आशीष देता हूं। - मृतक के परिवारीजन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।