Indian Farmers Union Demands Compensation for Crop Damage Due to Waterlogging किसान के खेत में नलकूप चलाकर भर दिया पानी, ज्ञापन सौंपा , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsIndian Farmers Union Demands Compensation for Crop Damage Due to Waterlogging

किसान के खेत में नलकूप चलाकर भर दिया पानी, ज्ञापन सौंपा

Pilibhit News - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर नलकूप आपरेटर और अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्राम सिंधौरा खरगपुर के किसान राम किशोर मिश्र की तीन एकड़ गेहूं की फसल में नलकूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 23 April 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
किसान के खेत में नलकूप चलाकर भर दिया पानी, ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर क्षतिपूर्ति की मांग करने और दोषी नलकूप आपरेटर, अवर अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ बीसलपुर और ब्लाक बिलसंडा के ग्राम सिंधौरा खरगपुर के पीडि़त किसान राम किशोर मिश्र के खेत संख्या-318 में सरकारी नलकू विभाग के आपरेटर हरद्वारीलाल ने अवर अभियंता के साथ मिलकर उक्त पीड़ित किसान की तीन एकड़ पकी खड़ी गेहूं की फसल में नलकूप चलाकर गेहूं के खेत में पानी भर दिया, जिससे पीडि़त किसान की तैयार गेहूं की फसल को कम्बाइन मशीन से नहीं काट पा रहा है पालतू जानवरों के भूसे की किल्लत हो गई है, जिससे किसान को काफी क्षति हुई है। इन सब परेशानियों को देख्कर किसान हित में पीड़ित किसान राम किशोर मिश्र को नलकूप विभाग के अवर अभियंता और नलकूप आपरेटर से क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग ज्ञापन देकर की गई। भाकियू के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि अगर पीड़ित किसान के नुकसान की भरपाई नलकूप विभाग से नहीं की गई,तो भाकियू अराजनैतिक नलकूप विभाग का घेराव कर पीड़ित किसान को न्याय दिलाने में पीछे नहीं हटेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।