Power Supply Issues in Nuriya Citizens Demand Separate Feeder Lines कस्बाई अंचल से अलग हो ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPower Supply Issues in Nuriya Citizens Demand Separate Feeder Lines

कस्बाई अंचल से अलग हो ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था

Pilibhit News - न्यूरिया में बिजली व्यवस्था को सुधारने का कार्य चल रहा है, लेकिन नागरिकों में असंतोष बढ़ रहा है। कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति एक ही फीडर पर निर्भर है, जिससे बार-बार कटौती और तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 10 April 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
कस्बाई अंचल से अलग हो ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था

बिजली व्यवस्था को ठीक कराने के लिए काम हो रहा है। अलग अलग सेक्टर बांट कर काम किया जा रहा है। पर न्यूरिया वाले परेशान है कि आखिर आंकड़ों को भी देख कर हमारी क्यों नहीं सुनी जा रही है। कस्बे की बिजली व्यवस्था को आखिर कब अलग से फीडर पर किया जाएगा। आलम यह है कि कस्बे से लेकर ग्रामीण अंचल की बिजली आपूर्ति एक ही फीडर पर है। हिन्दुस्तान संवाद में क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बिजली व्यवस्था आने वाले समय में और भी दीन हीन हालत में हो जाएगी। इसकी वजह है कि गरमी के सीजन में आपूर्ति घटेगी और इसका असर ग्रामीण से लेकर कस्बाई रिहायश पर सबसे पहले पड़ेगा। न्यूरिया कस्बे की बिजली आपूर्ति को लेकर नागरिकों में असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है। कस्बे और देहात क्षेत्र की आपूर्ति एक ही फीडर लाइन से होने के कारण कस्बे के लोगों को बार-बार बिजली कटौती, ट्रिपिंग और तकनीकी फॉल्ट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।