Farewell Ceremony for Paramedical Students at Pratapgarh Medical College रोगी की सेवा ही भगवान की सेवा : डॉ. वीके पांडेय, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFarewell Ceremony for Paramedical Students at Pratapgarh Medical College

रोगी की सेवा ही भगवान की सेवा : डॉ. वीके पांडेय

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में पैरामेडिकल छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने छात्राओं को सेवा के महत्व के बारे में बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 13 April 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
रोगी की सेवा ही भगवान की सेवा : डॉ. वीके पांडेय

प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के पूरे केशवराय परिसर स्थित रेडियोलॉजी विभाग में पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने सभी छात्राओं से कहा कि आप सबने जिस मुकाम को चुना है, वह सेवा का क्षेत्र है। अपने कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक करें। रोगी की सेवा ही भगवान की सेवा है। कार्यक्रम में पैरामेडिकल छात्राएं प्रिया, चांदनी, सोनिया, अलका, अनम आदि ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी छात्र-छात्राओं को प्रशिस्तपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। अंत में विभागाध्यक्ष डॉक्टर मयंक शुक्ल ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय को सम्मानित किया। इस मौके पर महिला व पुरुष अस्पताल के सीएमएस, डॉ. केके तिवारी, डॉ. नवनीत, डॉ. अनिल, डॉ. राकेश चौरसिया, डॉ. मोना सक्सेना, डॉ. अजीत ठाकुर, डॉ. विवेक त्रिपाठी, डॉ. एके अजीजी, अखिलेश दुबे, अनीस अंसारी, नवदीप गुप्ता, आकाश यादव, राघवेन्द्र मिश्र, अमित मौर्य, विपिन दुबे, नितेश यादव, अनीस अंसारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।