Fruit Vendor Cheated of 10 000 Rupees in Aspur Devsara Market दो मजदूर दुकान पर बैठाकर बाइक सवार ने ठगे दस हजार , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFruit Vendor Cheated of 10 000 Rupees in Aspur Devsara Market

दो मजदूर दुकान पर बैठाकर बाइक सवार ने ठगे दस हजार

Pratapgarh-kunda News - आसपुर देवसरा बाजार में एक फल विक्रेता से बाइक सवार ने 10,000 रुपये ठग लिए। दुकानदार ने पैसे दिए, लेकिन बाइक चालक भाग गया। दो मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में लिया। मामले की जांच चल रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 11 Nov 2024 08:03 PM
share Share
Follow Us on
दो मजदूर दुकान पर बैठाकर बाइक सवार ने ठगे दस हजार

अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा बाजार में फल विक्रेता से एक बाइक सवार ने दस हजार रुपये ठग लिया। उसके साथ आए दो मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आसपुर देवसरा बाजार में बिझला मोड़ पर जमुना प्रसाद गुप्ता फल का ठेला लगाता है। सोमवार दोपहर ब्लॉक की तरफ से एक बाइक से तीन लोग दुकान पहुंचे और शादी कार्यक्रम के लिए दस हजार रुपये का फल पैक कराया। बाइक चालक ने दुकानदार से कहा कि उसके पास 10 हजार रुपये हो तो उसे नकद दे दे। वह गूगल-पे कर दे रहा है। दुकानदार ने उसे रुपये दे दिया। रुपये पाते ही बाइक सवार हेलमेट दुकान पर छोड़कर भाग निकला। उसने जाने के पहले दुकान पर बैठे अकारीपुर के नीरज वनवासी और सुनील कुमार वनवासी से फल अच्छी तरह से पैक कराने को कहा। वह बाइक से दयालगंज बाजार की तरफ चला गया। देर तक नहीं लौटा तो दोनों मजदूर जाने लगे। दुकानदार ने उन्हें रोक लिया। मजदूर जाने के लिए विवाद करने लगे तो भीड़ इकट्ठा हो गई। दोनों मजदूरों को कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर एसआई संजय कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों मजदूरों को थाने ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।