Police Arrest Four Theft Suspects in Nawabganj Recover Stolen Goods चोरी के सामान के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPolice Arrest Four Theft Suspects in Nawabganj Recover Stolen Goods

चोरी के सामान के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

Pratapgarh-kunda News - नवाबगंज पुलिस ने चोरी के आरोपियों की तलाश में कई दिनों तक मेहनत की। मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से चोरी की बाइक, 70 किलो चावल, 40 किलो गेहूं और नकद 460 रुपये बरामद हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 29 April 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
चोरी के सामान के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

कुंडा, संवाददाता। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे आरोपियों की तलाश में नवाबगंज पुलिस कई दिनों से लगी थी। मंगलवार को पुलिस ने चोरी के कई सामान समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर में ताला तोड़कर चोरी के मामले में पुलिस ने प्रधानाध्यापक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लगी थी। एसओ संतोष सिंह की अगुवाई में दरोगा मुकेश सिंह पुलिस टीम के साथ गस्त पर थे तभी मुखबिर की सूचना पर कोराली मोड़ हाइवे पर घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी मयूर तिवारी, जावेद खान निवासी बैराना वाजिदपुर, जसवंत नाई निवासी छत्ता का पुरवा कोराली, शानू अहमद निवासी ऊंचाहार रायबरेली के हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी की एक बाइक, उनकी निशानदेही पर चोरी के 70 किलो चावल, 40 किलो गेहूं, 460 रुपये नकद सहित अन्य सामान बरामद किए। एसओ संतोष सिंह ने कहा कि आरोपियों के पास बरामद बाइक रायबरेली से चोरी की गई थी। इसी बाइक से आरोपियों ने चोरी घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के खिलाफ विधिक प्रक्रिया पूरी कर उनको न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।