Serious Accident on Patti Pratapgarh Road Tempo Collides with Bike Two Injured टेंपो ने बाइक में मारी टक्कर, दो लोग जख्मी , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsSerious Accident on Patti Pratapgarh Road Tempo Collides with Bike Two Injured

टेंपो ने बाइक में मारी टक्कर, दो लोग जख्मी

Pratapgarh-kunda News - कंधई थाना क्षेत्र के करमाही मोड़ पर टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक और टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। टेंपो में बैठे अन्य सवारियों को हल्की चोटें आईं। दोनों घायलों को मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 3 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
टेंपो ने बाइक में मारी टक्कर, दो लोग जख्मी

रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के करमाही मोड़ के पट्टी प्रतापगढ़ रोड पर टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवक और टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टेंपो में बैठी सवारियों को हल्की चोट आई। उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र के परसदनपुर निवासी 30 वर्षीय आलोक सिंह पट्टी में किराए के मकान में रहकर नौकरी करता है। वह शुक्रवार को देर शाम प्रतापगढ़ जा रहा था। कंधई थाना क्षेत्र के पट्टी प्रतापगढ़ रोड पर वीरमऊ माधो स्थित पुलिस बूथ के समीप टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कंधई थाना क्षेत्र के मनैतापुर निवासी 46 वर्षीय पवन पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि टेंपो में बैठी आधा दर्जन सवारियों को हल्की चोटें आई, जिन्हें पुलिस ने दूसरे वाहन से पट्टी पहुंचाया।

बाइक सवार और टेंपो चालक की स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी दीवानगंज दीपक कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।