Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsThieves Break into Three Houses in One Night in Lalganj
एक ही रात तीन घरों में सेंध काटकर चोरी
Pratapgarh-kunda News - लालगंज में चोरों ने एक ही रात तीन घरों में सेंध लगाकर चोरी की। राजेन्द्र कुमार, श्रवण और महेन्द्र के घरों में चोरी हुई, जिसमें जेवर और नकदी चुराई गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 25 May 2025 07:12 PM
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चोरों ने एक ही रात तीन घरों में सेंधकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लालगंज थाना क्षेत्र के पूरे रमन मेंढावा गांव में राजेन्द्र कुमार, श्रवण और महेन्द्र के घरों में शनिवार रात सेंध काटकर चोर जेवर और नकदी उठा ले गए। रविवार सुबह घटना की जानकारी होते ही परिजनों के होश उड़ गए। एक ही रात एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना की सूचना पाते ही लालगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।