दूध से अधिक गोबर बेचकर कमाई कर रहा नगर निगम
Prayagraj News - शंकरगढ़ की गोशाला से नगर निगम को दूध और गोबर बिक्री से हर महीने साढ़े तीन लाख रुपये की कमाई हो रही है। गोशाला में गायें प्रतिदिन 35-40 लीटर दूध देती हैं, जिसमें से 20 लीटर बेचा जाता है। गोबर की बिक्री...

शंकरगढ़ स्थित गोशाला के संचालन में सालाना करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं। प्रयागराज की सबसे बड़ी गोशाला से अब नगर निगम की कमाई भी होने लगी है। गोशाला में पल रही गायों के दूध और गोवंशों के गोबर से हर महीने साढ़े तीन लाख तक कमाई हो रही है। गोशाला में दूध से अधिक गोबर बेचकर नगर निगम को कमाई हो रही है। गोशाला की गायें प्रतिदिन 35-40 लीटर दू्ध दे रही हैं। इसमें पांच लीटर से अधिक दूध बछड़ों को पिलाया जाता है। 10 लीटर तक दूध गोशाला के कर्मचारी उपयोग करते हैं। 20 लीटर दूध बेचा जाता है।
45 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से प्रतिदिन औसत 900 रुपये का दूध बेचा जा रहा है। इस प्रकार दूध बेचकर नगर निगम को हर महीने 27 हजार रुपये राजस्व प्राप्त हो रहा है। गोशाला से प्रतिदिन 10 ट्रॉली गोबर निकल रहा है, जिसे आसपास के गांव के लोग खरीदते हैं। नगर निगम के पशुधन अधिकारी डॉ. विजय अमृतराज ने बताया कि पास के गावों में रहने वाले एक हजार रुपये प्रति ट्रॉली गोबर खरीदकर खेतों में खाद के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। गोबर की बिक्री से नगर निगम को हर महीने तीन लाख रुपये राजस्व प्राप्त हो रहा है। पशुधन अधिकारी के मुताबिक गोशाला से मिलने वाला राजस्व गोवंशों के रखरखाव पर ही खर्च किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।