पंचायत चुनाव के लिए कमर कसेगा मछुआ समाज
Prayagraj News - प्रयागराज में निषाद पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हुआ। इसमें कई प्रस्ताव रखे गए, जिसमें आगामी त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी और मछुआ समाज के सदस्यों को पार्टी से जोड़ने की योजना शामिल है।...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ‘निषाद पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत मंगलवार को शृंग्वेरपुर धाम में शुरू हुआ। निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद की मौजूदगी में हुए इस अधिवेशन में तमाम प्रस्ताव रखे गए। कार्यक्रम की शुरूआत में कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इस अधिवेधन में कई प्रस्ताव प्रास किए गए। जिसमें निषाद पार्टी और भाजपा गठबंधन के बारे में पाटी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सांसद प्रवीण निषाद ने प्रस्ताव रखा कि निषाद पार्टी प्रदेश के सभी मछुआ बहुल ग्रामसभा, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत में आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के लिए तैयारी करेगी। पार्टी की नीति मछुआ समाज के बीच प्रसारित की जाएगी और मछुआ समाज को निषाद पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत जोड़ा जाएगा। इस पर राष्ट्रीय कमेटी ने उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक कमेटी के साथ पार्टी के विस्तार हेतु सहमति देते हुए प्रस्ताव को पारित किया।
निषाद पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा मालती देवी निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री निषादराज गुह्य की स्थली पर आ रहा है, इसके लिए उनका मछुआ समाज और निषाद पार्टी आभारी है। इस पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय व प्रादेशिक पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर करते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी तीन अप्रैल को सीएम को इसके लिए धन्यवाद पत्र भी सौंपा जाएगा।
निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व्यास मुनि निषाद ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की सूची राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी पदाधिकारियों ने समक्ष रखी। जिस पर पार्टी विरोधी लोगों के पार्टी से निष्कासन की बात कही गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद से सहमति लेकर प्रस्ताव पारित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने राष्ट्रीय अधिवेशन में पधारे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और साधुवाद देते हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रथम दिवस की कार्रवाई संपन्न कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।