Railway Hindi Poetry Conference and Language Award Ceremony in Prayagraj शताब्दी वर्ष पर विशेष पत्रिका विद्युत प्रवाह का विमोचन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Hindi Poetry Conference and Language Award Ceremony in Prayagraj

शताब्दी वर्ष पर विशेष पत्रिका विद्युत प्रवाह का विमोचन

Prayagraj News - प्रयागराज में केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन द्वारा राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह एवं अखिल भारतीय हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 9 April 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
शताब्दी वर्ष पर विशेष पत्रिका विद्युत प्रवाह का विमोचन

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर) में बुधवार को राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह एवं अखिल भारतीय हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने की। मुख्य राजभाषा अधिकारी आरएन सिंह ने कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में यश मालवीय, शाहिद अंजुम, विनोद श्रीवास्तव, ओम निश्चल और उत्कर्ष अग्निहोत्री ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन यश मालवीय ने किया। वहीं रेल विद्युत कर्षण के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित विशेष पत्रिका विद्युत प्रवाह का विमोचन महाप्रबंधक ने किया। इस पत्रिका में कोर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से रचित लेख, कहानियां एवं कविताएं प्रकाशित की गई हैं। समारोह में मुख्य बिजली इंजीनियर उपेन्द्र कुमार, मुख्य सामग्री प्रबंधक बीरेन्द्र वर्मा, रीवो की अध्यक्ष वंदना श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी एवं सदस्याएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ब्रजेश खरे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य राजभाषा अधिकारी कल्याण सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।