Shade Arrangements for Two-Wheeler Riders at Traffic Signals in Prayagraj चिलचिलाती घूप से बचाने के लिए चौराहे पर छाया, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsShade Arrangements for Two-Wheeler Riders at Traffic Signals in Prayagraj

चिलचिलाती घूप से बचाने के लिए चौराहे पर छाया

Prayagraj News - प्रयागराज में, धोबीघाट चौराहे पर टू ह्वीलर चालकों के लिए धूप से राहत देने के लिए छाया का इंतजाम किया गया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर पहले प्रयोग के तहत हल्का हरा कपड़ा लगाया गया है। सफल होने पर अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 3 May 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
चिलचिलाती घूप से बचाने के लिए चौराहे पर छाया

प्रयागराज, हिन्दुस्तान संवाद। धोबीघाट चौराहा पर लाल बत्ती से खड़े होने वाले टू ह्वीलर चालकों को धूप से राहत मिल रही है। चौराहे के एक हिस्से में उस स्थान पर छाये की व्यवस्था की गई है, जहां खड़े होने पर टू ह्वीलर चालकों को सीधे धूप लगती है। मार्ग पर लोक सेवा आयोग चौराहा से हीरा हलवाई जाने वाले मार्ग पर छाया होने से टू ह्वीलर चालकों को राहत मिलने लगी है। नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा के निर्देश पर नगर निगम के निर्माण विभाग ने परीक्षण के लिए अभी एक चौराहा पर छाया का इंतजाम किया है। प्रयोग सफल होने पर शहर के बाकी सिग्नल वाले चौराहों पर इसी तरह छाया का इंतजाम किया जाएगा।

पहली बार छाये के लिए हल्का हरा कपड़ा लगाया गया है। इससे राहत नहीं मिलती तो मोटा कपड़ा भी लगाने की तैयारी है। चौराहों पर छाए का इंतजाम सबसे पहले पिछले साल इंदौर में हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।