शत्रुंजय शर्मा को एनसीटीई ने बनाया मेंटर
Prayagraj News - प्रयागराज के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शत्रुंजय शर्मा को एनसीटीई के राष्ट्रीय मिशन फॉर मेंटरिंग प्रोग्राम में मेंटर के रूप में चुना गया है। उन्हें डिजिटल शिक्षा, नैतिकता, और 21वीं सदी...

प्रयागराज। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शत्रुंजय शर्मा को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग (एनएमएम) प्रोग्राम के तहत चुना गया है। उन्हें डिजिटल शिक्षा, व्यावसायिकता और नैतिकता, 21वीं सदी के कौशल, मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता, डिजिटल शिक्षा साक्षरता, भारतीय ज्ञान प्रणाली जैसे डोमेन के लिए मेंटर के रूप में चुना गया है। मेंटर के रूप में उनकी भूमिका शिक्षकों को मार्गदर्शन, सलाह, प्रतिक्रिया और सहायता प्रदान करना है। मेंटरिंग सत्र एक समर्पित एनएमएम पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में एक राष्ट्रीय मिशन फॉर मेंटरिंग (एनएमएम) की परिकल्पना की गई है, ताकि उत्कृष्ट पेशेवरों (मेंटर्स) का एक बड़ा समूह बनाया जा सके, जो स्कूली शिक्षकों को अल्पकालिक और दीर्घकालिक व्यावसायिक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हों।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने एनसीटीई को एनएमएम के तौर-तरीकों को विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।