घर में घुसकर दंपती व बच्चों के साथ मारपीट
Prayagraj News - प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में दो युवकों ने एक महिला के घर में घुसकर उसके पति और बच्चों के साथ मारपीट की। महिला ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी पहले भी महिला के खिलाफ हिंसा में शामिल...

प्रयागराज। धूमनगंज थानाक्षेत्र में दो युवकों ने एक महिला के घर में घुसकर उसके पति व बच्चों के साथ मारपीट की। पीड़िता ने धूमनगंज थाने में सत्यम सिंह और सूरज कुमार गौतम पर एफआईआर दर्ज कराई है। धूमनगंज के नीमसराय मुंडेरा निवासी प्रियंका सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सत्यम सिंह रिश्ते में उनका देवर लगता है। आरोप है कि सत्यम सिंह अपने साथी सूरज कुमार गौतम के साथ घर में घुसकर गाली देते हुए उस पर डंडे व लोहे की राड से हमला कर दिया। बीचबचाव करने आए बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। इसकी जानकारी जब पति को हुई तो वह घर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें चोटिल कर दिया। वहीं, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी धूमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उस वक्त पुलिस ने आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया था। महिला की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।