Intruder Caught and Tied Up by Homeowners in Lalganj घर में घुसे युवक को खंभे से बांधकर पीटा, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsIntruder Caught and Tied Up by Homeowners in Lalganj

घर में घुसे युवक को खंभे से बांधकर पीटा

Raebareli News - लालगंज के एक मोहल्ले में मंगलवार सुबह एक युवक घर में घुस गया। घरवालों ने उसे पकड़कर खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई की। बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसे शांतिभंग के अंदेशे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीWed, 9 April 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसे युवक को खंभे से बांधकर पीटा

लालगंज। कस्बे के एक मोहल्ले में मंगलवार की सुबह घर में घुसे युवक को घरवालों ने पकड़कर खंभे से बांध दिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई किए जाने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को शांतिभंग के अंदेशे में पाबंद कर दिया। हालांकि युवक के घर में घुसे होने का कारण नहीं पता चला। कस्बे के एक मोहल्ले में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे एक युवक अचानक एक घर में घुस गए। घर के अंदर पकड़े गए युवक को घरवालों ने बाहर खंभे में बांध दिया। इसके बाद घरवाले उससे घर के अंदर घुसने का कारण पूछते रहे, लेकिन युवक ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को कोतवाली लेकर गई और उसे शांतिभंग के अंदेशे में पाबंद कर दिया। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक सरेनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। अचानक वह घर में घुस गया था। पकड़े गए युवक को शांतिभंग के अंदेशे में पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।